गाजा सिटी में शनिवार को एक घर में चल रही शोकसभा पर इजरायली हमला होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.
फिलस्तीन के एक मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि इस बात का तुरंत पता नहीं लगाया जा सका है कि धमाका टैंक से दागे गए गोले से या फिर हवाई हमले से हुआ.
अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले उत्तरी गाजा सिटी के जबालिया में एक घर पर इजारायल के हवाई हमले में एक महिला और उसके 5 बच्चों की मौत हो गई थी. बच्चों की उम्र 13 साल से कम थी.
गाजा पर इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा हमला अपने चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गया है. हमास के कब्जे वाले इलाके से रॉकिट हमले रोकने के मकसद से शुरू किए गए हमलों में अब तक सैकड़ों फिलस्तीनियों की मौत हो चुकी है.