scorecardresearch
 

गाजा पट्टी पर इजरायली हमला, 200 लोगों की मौत

गाजापट्टी में शनिवार को हमास को निशान बनाकर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम 200 लोग मारे गए. मारे गए लोगों में बड़ी संख्‍या हमास के सदस्‍यों की है. हमले में 300 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
X

गाजापट्टी में शनिवार को हमास को निशान बनाकर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम 200 लोग मारे गए. मारे गए लोगों में बड़ी संख्‍या हमास के सदस्‍यों की है. हमले में 300 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं. हमास के सूत्रों के अनुसार इजरायल ने हमास के सुरक्षा मुख्‍यालय और सैन्‍य शिविरों को निशाना बनाकर हमला किया.

हमले में हमास पुलिस के प्रमुख तौफीक जुबेर की भी मौत हो गई. हमले के वक्‍त गाजा शहर के ऊपर धुआं ही धुआं देखा गया. गाजा के अस्‍पतालों में घायलों का तांता लग गया. अस्‍पतालों ने रक्‍तदान करने की अपील की है. इजरायली रक्षा विभाग (आईडीएफ) ने कहा कि हमला हमास के मख्‍यालय प्रशिक्षण शिविरों और हथियार भंडारों को निशाना बनाकर किया गया.

उधर फिलीस्‍तीनी राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास के प्रवक्‍ता यासिर आबिद ने कहा कि राष्‍ट्रपति ने गाजा में इजरायली बमबारी को तत्‍काल रोकने की अपील की है. गौरतलब है कि इजरायल ने हमला हमास द्वारा दागी गई रॉकेट के जवाब में किया. हमास ने पिछले दिनों 180 रॉकेट इजरायल के दक्षिणी हिस्‍से में दागे थे.

Advertisement
Advertisement