इज़रायली नेवी कमांडोज़ ने सोमवार को गाजापट्टी में फिलिस्तीनियों के लिए राहत का सामान ले जा रहे जहाज पर भारी हमला किया. इस दौरान तकरीबन 10 लोगों के मारे जाने की खबर है.
इज़रायल का कहना है कि उसके सैनिक हेलीकॉप्टर से एक जहाज पर उतरने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनपर हमला हो गया. इस हमले के जवाब में ही इजरायल ने कार्रवाई की.
इसके सबूत के तौर पर एक वीडियो जारी किया गया है. समुद्र में घंटों चली लड़ाई के दौरान काफी लोग जख्मी भी हो गए. इज़रायल के हमले की दुनिया भर मे निंदा हो रही है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. घटना के तत्काल बाद इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहु ने अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ तय अपनी मुलाकात अचानक रद्द कर दी औऱ वॉशिंगटन से स्वदेश लौट आए.