इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में सोमवार को फिलीस्तीनी संगठन हमास के कई ठिकानों पर बमबारी की.
समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार इजरायल ने गाजा में इस्लामी विश्वविद्यालय और हमास के सरकारी कार्यालयों पर सोमवार तड़के हवाई हमले किए. इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी.
हमास नेता इस्माइल हनिया के आवास के समीप एक इमारत पर भी इजरायल ने हवाई हमला किया. शनिवार से जारी हमलों में अभी तक करीब 300 लोगों की मौत हो गई.
इजरायली मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार हमास द्वारा गाजा में दो वर्ष से भी ज्यादा अर्से से बंधक बनाया गया एक इजरायली सैनिक गिलाद शाहलित भी हमले में घायल हो गया.