इजरायल का गाजा पट्टी में एकतरफा संघर्ष विराम रविवार को शुरू हो गया, जिससे हमास के खिलाफ पिछले तीन सप्ताह से जारी अभियान समाप्त हो गया.
इजरायली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने गाजा पट्टी में पिछले तीन सप्ताह से जारी हमलों को शनिवार को रोकने की एकतरफा घोषणा करते हुए कहा था कि इस अभियान का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है.
ओल्मर्ट ने सुरक्षा मामलों के मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यहां राष्ट्रीय सेना मुख्यालय से टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा पट्टी में तीन सप्ताह से जारी अभियान का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है, इसलिए संघर्ष विराम किया जाता है. हालांकि उन्होंने कहा कि यदि हमास ने फिर हमला किया तो इजरायल फिर से कार्रवाई शुरू कर देगा.