सिवन ने ये बातें अहमदाबाद के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SAC) में हुए चौथे ISSE नेशनल कॉन्फ्रेंस-19 में कही. इसरो चीफ डॉ.के. सिवन ये भी कहा कि गगनयान मिशन तीन हिस्से में पूरा किया जाएगा. सबसे पहले दिसंबर 2020 में पहला मानवरहित यान अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. ताकि प्राथमिक स्तर पर उसकी जरूरी प्रणालियों की जांच की जा सके. यान के लौटकर आने के बाद उसमें जरूरी बदलाव किए जाएंगे.
अंतरिक्ष स्टेशन पर अब तक 239 यात्री पहुंचे, भारत को करना होगा 2 साल इंतजार
डॉ. के. सिवन ने बताया कि इसके बाद जुलाई 2021 में दोबारा एक मानवरहित मिशन होगा. यान के लौट कर आने के बाद उसकी सभी जरूरी प्रणालियों की जांच की जाएगी. जरूरी होने पर बदलाव किए जाएंगे. फिर आखिर में दिसंबर 2021 को गगनयान को तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रवाना किया जाएगा. डॉ.के. सिवन ने बताया कि दोनों मानवरहित मिशन इसलिए जरूरी हैं ताकि सभी जरूरी प्रणालियों की जांच की जा सके. क्योंकि अंतरिक्ष में इंसानों के भेजने से पहले ISRO कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.
क्या महिला यात्री जाएंगी गगनयान मिशन में?
डॉ. के. सिवन ने कहा कि गगनयान मिशन के लिए चुने गए 12 अंतरिक्ष यात्री पुरुष हैं. इस बार इनमें कोई महिला अंतरिक्षयात्री नहीं है. डॉ. के. सिवन ने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसे मिशन में कोई भारतीय महिला शामिल हो. लेकिन यह इस बार संभव नहीं हो पाया. हो सकता है कि अगले मिशन में हम किसी महिला को अंतरिक्ष में भेजें.
98% सफल चंद्रयान 2- इसरो चीफ के दावे पर देश के वैज्ञानिकों ने ही उठाए सवाल
जानिए क्या है गगनयान मिशन?
गगनयान मिशन के तहत ISRO तीन अंतरिक्षयात्रियों को पृथ्वी से 400 किमी ऊपर अंतरिक्ष में सात दिन की यात्रा कराएगा. इन अतंरिक्षयात्रियों को सात दिन के लिए पृथ्वी की लो-ऑर्बिट में चक्कर लगाना होगा. इस मिशन के लिए ISRO ने भारतीय वायुसेना से अंतरिक्षयात्री चुनने के लिए कहा था. वायुसेना ने शुरुआत में पहले 25 पायलटों का चयन किया था. अब इनमें से 12 चुने गए हैं. जो ट्रेनिंग के लिए रूस जाएंगे. इनमें से चार ही रूस में ट्रेनिंग करेंगे. इनका चयन रूस की ट्रेनिंग देने वाली एजेंसी करेगी.
ये कैसा इनाम? Chandrayaan-2 से पहले सरकार ने काटी ISRO वैज्ञानिकों की तनख्वाह
दिसंबर 2021 में इसरो तीन भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजेगा. उससे पहले दो अनमैन्ड मिशन होंगे. ये दिसंबर 2020 और जुलाई 2021 में किए जाएंगे. इन दोनों मिशन में गगनयान को बिना किसी यात्री के अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इसके बाद दिसंबर 2021 में मानव मिशन भेजा जाएगा. इस पूरे मिशन की लागत 10 हजार करोड़ रुपए है. गौरतलब है कि देश के पहले अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा 2 अप्रैल 1984 में रूस के सोयूज टी-11 में बैठकर अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे.