भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने गगनयान को लेकर कहा है कि इससे देश की विज्ञान और तकनीकी क्षमता को बढ़ावा मिलेगा. के. सिवन ने कहा है कि साल 2020 दिसंबर तक हम पहला मानवरहित मिशन शुरू करने जा रहे हैं. इसके साथ ही सिवन ने कहा कि दिसंबर 2021 तक पहले भारतीय को अपने रॉकेट से अंतरिक्ष में पहुंचाया जाएगा. यह हमारा लक्ष्य है, इसरो में हर कोई उस पर काम कर रहा है.
ISRO Chief K Sivan: The 2nd unmanned human space plane, we are targeting for July 2021. By December 2021 the first Indian will be carried out, by our own rocket, to space. This is our target, everybody at ISRO is working on that. https://t.co/CftiwoNaH1
— ANI (@ANI) September 21, 2019
इसरो प्रमुख ने कहा, सवाल है कि किस तरह से गगनयान उपयोगी होने जा रहा है? गगनयान भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश की विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षमता को बढ़ावा देगा. 2020 दिसंबर तक हम मानव अंतरिक्ष विमान का पहला मानवरहित मिशन पेश करने जा रहे हैं.
के. सिवन ने आगे कहा, दूसरा मानवरहित मानव अंतरिक्ष विमान हम जुलाई 2021 के लिए लक्षित कर रहे हैं. दिसंबर 2021 तक पहले भारतीय को अपने रॉकेट से अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा. यह हमारा लक्ष्य है और इसरो में हर कोई उस पर काम कर रहा है.