भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो 11 दिसंबर को बड़ी संख्या में उपग्रहों के प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इसरो दूसरे देशों के 9 व्यावसायिक उपग्रहों के साथ अपने रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह का भी प्रक्षेपण करने की तैयारी में है. इसमें 6 उपग्रह अमेरिका के शामिल हैं.
इसरो के मुताबिक आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार से पीएसएचवी-सी48 के जरिए रिसैट-2बीआर1 और 8 व्यावसायिक उपग्रहों को लॉन्च किया जाएगा. इसरो के इस मिशन की लॉन्चिंग को आम लोग भी देख सकते हैं. इसके लिए https://www.shar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
We are gearing up for the next launch !#RISAT2BR1 & 9 commercial satellites will be flown onboard #PSLVC48 at 1525 hrs IST on December 11, 2019
Read more at https://t.co/leKS6Fx6Bn pic.twitter.com/uiZZPYdAjG
— ISRO (@isro) December 4, 2019
इसरो के एक अधिकारी ने बताया कि अगला अंतरिक्ष मिशन एक रडार इमेजिंग उपग्रह रिसैट-2 बीआर1 है. रॉकेट को 11 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजकर 25 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा. अधिकारी के मुताबिक सिंथेटिक एपर्चर रडार के साथ एक और रडार इमेजिंग उपग्रह 2बीआर2 जल्द ही 11 दिसंबर के मिशन के बाद लॉन्च होगा. इस तरह के तेज-तर्रार उपग्रहों का एक समूह निरंतर पृथ्वी पर निगरानी के लिए आवश्यक है.
इससे पहले इसरो ने चंद्रयान-2 लॉन्च किया था. इसरो के इस प्रयास के लिए नासा समेत दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियों ने तारीफ की थी.