scorecardresearch
 

ISRO के 'मॉम' ने निराश नहीं कियाः 6 माह का लक्ष्य था, 5 साल से काम कर रहा मंगलयान

मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM) यानी मंगलयान को मंगल की कक्षा में पांच साल पूरे हो चुके हैं. इसरो वैज्ञानिकों ने मंगलयान को 6 महीने के लिए मंगल की कक्षा में भेजा था, पांच साल हो गए उसे काम करते हुए लेकिन मॉम ने कभी निराश नहीं किया.

Advertisement
X
इसरो के मंगलयान से ली गई मंगल ग्रह की तस्वीर. (फोटो-इसरो)
इसरो के मंगलयान से ली गई मंगल ग्रह की तस्वीर. (फोटो-इसरो)

Advertisement

  • मंगल ग्रह की 1000 तस्वीरें भेजी मंगलयान ने
  • अब तक 5 टीबी से ज्यादा का डाटा जमा किया
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organisation - ISRO) का इकलौता मिशन जिसने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया था. दुनिया भर ने इसरो वैज्ञानिकों की निपुणता का लोहा माना था. क्योंकि, इससे पहले किसी देश ने ये उपलब्धि हासिल नहीं की थी. ये हैरतअंगेज कमाल था- पहली बार में मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM) यानी मंगलयान को सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा में डाला गया था. हालांकि, इसकी लॉन्चिंग 5 नवंबर 2013 को की गई थी. लेकिन मंगल की कक्षा में इसे पहुंचने में 11 महीने लगे थे. लेकिन इसरो वैज्ञानिकों ने मंगलयान को 6 महीने के लिए मंगल की कक्षा में भेजा था, लेकिन मॉम ने कभी निराश नहीं किया. पांच साल हो गए काम करते हुए, अभी तक मंगल की जानकारियां पृथ्वी पर मौजूद इसरो के सेंटर्स में भेज रहा है.

 

आइए जानते हैं कि इन पांच सालों में मंगलयान ने क्या-क्या सफलताएं हासिल की...

24 सितंबर 2014 को मंगलयान को मंगल की कक्षा में डाला गया था. जिसके बाद से लगातार वह काम कर रहा है. यह भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी का पहला ऐसा मिशन हैं, जिसपर अध्ययन करने के लिए देश के वैज्ञानिक समुदाय के बीच 32 रिसर्च टीम बनीं. 23 से ज्यादा लेख और रिसर्च पेपर प्रकाशित किए गए. अब तक मंगलयान ने मंगल ग्रह की 1000 से ज्यादा तस्वीरें भेजी हैं. 5 साल में अब तक मंगलयान से इसरो के डाटा सेंटर को 5 टीबी से ज्यादा डाटा मिल चुका है. जिसका उपयोग देश भर के वैज्ञानिक मंगल के अध्ययन में कर रहे हैं. यह दुनिया का सबसे सस्ता मंगल मिशन था. इस पर कुल लागत 450 करोड़ रुपए आई थी.

Advertisement

अभी क्या हालचाल हैं मंगलयान के?

मंगलयान अब भी मंगल ग्रह के चारों तरफ अंडाकार कक्षा में चक्कर लगा रहा है. इसकी मंगल ग्रह से सबसे नजदीकी दूरी (पेरीजी) 421.7 किमी और सबसे अधिक दूरी (एपोजी) 76,993 किमी है. पांच साल से अकेले मंगल ग्रह की कक्षा में काम करने के बावजूद मॉम थका नहीं है. दुनिया को लगातार हैरत में डाल रहा है. ऐसा नहीं है कि इसके लिए उसे अंतरिक्ष में संघर्ष नहीं करना पड़ा. लेकिन मंगलयान ने सभी बाधाओं को पार करके अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. इसरो वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलयान अब भी सेहतमंद है.

अद्भुत नजारे दिखाए मंगलयान ने

olympus-mons_092519084341.jpgओलिंपिस मॉन्स ज्वालामुखी. तस्वीर मंगलयान ने ली है.

ओलिंपिस मॉन्स ज्वालामुखीः एवरेस्ट से ढाई गुना ज्यादा ऊंचा

मंगलयान ने मंगल ग्रह पर ओलिंपिस मॉन्स नाम के ज्वालामुखी की तस्वीर ली. यह ज्वालामुखी हमारे सौर मंडल में मौजूद किसी भी पहाड़ से बहुत ज्यादा बड़ा है. यह माउंड एवरेस्ट से ढाई गुना ज्यादा ऊंचा है. इसकी ऊंचाई 22 किमी है और व्यास 600 किमी. 

mars-north-pole555_092519084434.jpgमंगल ग्रह के उत्तरी ध्रुव पर जमी हुई बर्फ. (फोटो-मंगलयान)

मंगल पर घटती-बढ़ती रहती है बर्फ की चादर

मंगलयान ने जो तस्वीरें भेजी हैं उससे पता चलता है कि मंगल ग्रह पर बर्फ की चादर है. यह घटती-बढ़ती रहती है. इस बर्फ के चादर के अधिकतम क्षेत्रफल 9,52,700 किमी और न्यूनतम क्षेत्रफल 6,33,825 किमी है.

Advertisement

mars-canyon1750_092519084535.jpgमंगल ग्रह के 4000 किमी लंबी घाटी वैलेस मैरिनेरिस. (फोटो-मंगलयान)

मंगल ग्रह पर 4000 किमी लंबी घाटी की तस्वीरें भी लीं

मंगलयान ने मंगल ग्रह पर वैलेस मैरिनेरिस (मंगल की घाटी) की तस्वीरें भी लीं. ये घाटी मंगल ग्रह के इक्वेटर के नजदीक है. इसकी लंबाई 4000 किमी है और कई जगहों पर इसकी गहराई 7 किमी से ज्यादा है.

 

Advertisement
Advertisement