scorecardresearch
 

इसरो ने अंतरिक्ष में एक साथ भेजे 7 सेटेलाइट

अंतरिक्ष में आज भारत की ताकत दिखाई दे रही है. इसरो ने एक साथ 7 सैटेलाइट अंतरिक्ष में रवाना कर दिए गए हैं. इनमें 6 नैनो और एक ओशन टू सैटेलाइट है.

Advertisement
X

अंतरिक्ष में आज भारत की ताकत दिखाई दे रही है. इसरो ने एक साथ 7 सैटेलाइट अंतरिक्ष में रवाना कर दिए गए हैं. इनमें 6 नैनो और एक ओशन टू सैटेलाइट है.

श्रीहरिकोटा से सफल प्रक्षेपण
श्रीहरिकोटा से इन सबों की सफल लॉन्चिंग की गई है. महज 20 मिनट के भीतर सभी 7 सैटेलाइट अंतरिक्ष में रवाना किए गए. आज भेजे जाने वाले सैटेलाइट्स में सबसे अहम है ओशन टू सैटेलाइट. इस सैटेलाइट से समुद्र और पर्यावरण के बारे में तमाम जानकारियां इकट्ठा की जा सकेंगी. समुद्र से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा करने वाला भारत का ये दूसरा सैटेलाइट है.

Advertisement
Advertisement