scorecardresearch
 

इसरो ने किया जासूसी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार सुबह जासूसी उपग्रह रिसैट का सफल प्रक्षेपण कर दिया.

Advertisement
X

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार सुबह जासूसी उपग्रह रिसैट का सफल प्रक्षेपण कर दिया.

इजराइल की मदद से डिज़ाइन किए गए इस उपग्रह को आज सुबह श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी- सी 12 के ज़रिए अंतरिक्ष में भेजा गया. सेटेलाइट के कक्षा में स्थापित होने से सबसे अधिक फायदा सुरक्षा एजेंसियों क़ो होगा.

सेटेलाइट के परीक्षण से सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार से हो रहे घुसपैठ या फिर आतंकी गतिविधि को रोकने में काफी मदद मिलेगी. करीब 300 किलोग्राम का रिसैट रात और दिन में तस्वीरें खींचने में सक्षम है. रिसैट हर मौसम में काम कर सकता है और ये सेटेलाइट घने बादलों, बारिश, बर्फबारी और कोहरे में भी अच्छी तस्वीरें खींच सकता है.

माना जा रहा है कि रिसैट का इस्तेमाल मानचित्र बनाने, प्राकृतिक आपदाओं पर नज़र रखने और समुद्रों के सर्वे में किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement