इसरो ने शुक्रवार को पीएसएलवी-सी28 से पांच ब्रिटिश व्यावसायिक उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. इसरो का यह अभी तक का सबसे बड़ा कमर्शियल लॉन्च था.
PSLV C28 successfully launches five UK Satellites pic.twitter.com/1vHk46HOSu
— ISRO (@isro) July 10, 2015
9 बजकर 58 मिनट पर उड़ा रॉकेटAll the best my @isro friends for today's launch
— APJ Abdul Kalam (@APJAbdulKalam) July 10, 2015
सफल रहा मिशन
मिशन की उम्र सात साल
मिशन की आयु सात वर्ष रहने की संभावना है. पीएसएलवी की 30वीं उड़ान में तीन एक समान डीएमसी3 ऑप्टिकल पृथ्वी निगरानी उपग्रह थे जिनका निर्माण ब्रिटेन ने किया है. इसके साथ ही दो सहायक उपग्रह भी थे. तीनों डीएमसी3 उपग्रहों, जिनमें प्रत्येक का वजन 447 किलोग्राम था, को पीएसएलवी-एक्सएल के आधुनिक संस्करण का उपयोग करते हुए सौर-समकालिक कक्षा में स्थापित किया गया.