scorecardresearch
 

अंतरिक्ष में बढ़ेगी भारत की ताकत, एक ही मिशन में 22 सैटेलाइट छोड़ने की तैयारी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह अगले महीने एक ही मिशन में रिकॉर्ड 22 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा.इसकी जानकारी इसरो के अध्यक्ष किरण कुमार ने दी.

Advertisement
X
उपग्रहों को पीएसएलवी सी-34 के जरिये परीक्षण की तैयारी
उपग्रहों को पीएसएलवी सी-34 के जरिये परीक्षण की तैयारी

Advertisement

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह अगले महीने एक ही मिशन में रिकॉर्ड 22 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा.इसकी जानकारी इसरो के अध्यक्ष किरण कुमार ने दी.

22 उपग्रह परीक्षण करेगा इसरो
 किरण कुमार ने कहा 'फिर से इस्तेमाल किए जाने लायक मौजूदा प्रक्षेपण यान के बाद हमें जो अगला प्रयोग करना है, उसके बारे में चिंता करनी है. इसके अलावा अगले महीने हम एक ऐसा प्रक्षेपण करने जा रहे हैं जिसमें हम करीब 22 उपग्रह प्रक्षेपित करेंगे. काटरेग्राफिक श्रृंखला का भी एक उपग्रह प्रक्षेपित किया जाएगा.'

पीएसएलवी सी34 का प्रक्षेपण में होगा इस्तेमाल
फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के इतर उन्होंने कहा कि 22 उपग्रहों में से तीन भारतीय हैं और शेष वाणिज्यिक हैं. उन्होंने कहा कि अगले महीने के अंत में प्रक्षेपण किया जाना है. इससे पहले, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक के. शिवन ने कहा था कि इसरो के पीएसएलवी सी34 को प्रक्षेपण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें अमेरिका, कनाडा, इंडोनेशिया और जर्मनी के उपग्रह सह-यात्री के तौर पर शामिल होंगे. इसरो ने 2008 में एक ही मिशन में 10 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था.

Advertisement
Advertisement