जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) रेलवे के लिए एक नेविगेशन सिस्टम लांच करेगा. जिससे आसानी से ट्रेन की सही पोजीशन का पाता लगाया जा सकेगा. खस्ताहाल रेलवे के लिए यह एक अच्छी खबर है.
इसरो चीफ ऐ सी किरण कुमार ने बताया कि इसरो स्पेस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए रेलवे को सेटलाइट द्वारा प्रदत्त जानकारी देगा.
गगन को पूरी तरह से भारत में ही विकसित किया गया है. इस नेविगेशन सिस्टम से ट्रेन की एकदम सटीक पोजीशन मिलेगी चाहे ट्रेन घने जंगलों से जाये या पहाड़ों से होते हुए सुरंग से गुजरे. और अगर मानवरहित रेलवे क्रासिंग को कोई पार कर रहा है तो इसके प्रयोग से तत्काल एक आपातकालीन सिगनल ट्रेन के ड्राइवर को तत्काल भेजा जा सकेगा.