बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आयकर विभाग को धमकी देते हुए कहा है कि जब बीजेपी की सरकार आएगी, तब क्या करोगे. साथ ही गडकरी ने कहा है कि कांग्रेस में केवल एक मालकिन हैं, बाकी सब नौकर हैं.
नागपुर पहुंचने के बाद गडकरी ने अपने भाषण में आयकर विभाग को एक तरह से धमकाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार आई तो कहां जाओगे? तब ना सोनिया गांधी होंगे और न ही पी. चिदंबरम होंगे.
उन्होंने कांग्रेस को भी ललकारने के अंदाज में कहा कि यूपीए, कांग्रेस ने मेरे खिलाफ तमाम साजिश रची, लेकिन मैं भी मर्द आदमी हूं, अंत तक संघर्ष करूंगा. तुम्हें जो करना हो, कर लो.
उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए उन्हें मर्यादा में रहना पड़ता था, लेकिन अब वह बंधन नहीं है. गौरतलब है कि आयकर विभाग पूर्ती ग्रुप के खातों की जांच कर रहा है. इस कंपनी से गडकरी का संबंध बताया जा रहा है.