आयकर विभाग ने पी चिदंबरम के परिवार के खिलाफ काला धन अधिनियम के तहत अभियोजन शिकायत (प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट) दर्ज करायी है. यह शिकायत चेन्नई की अदालत में दर्ज करायी गई है. मामले में पूछताछ के लिए आरोपियों को 11 जून को बुलाया गया है.
शिकायत पत्र में पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम, पत्नी नलिनी चिदंबरम और मां के खिलाफ काला धन अधिनियम के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज करायी गई है.
आयकर विभाग ने यह शिकायत विदेशी निवेश को लेकर दर्ज करायी है. साथ आयकर विभाग ने चिदंबरम के परिवार के खिलाफ संपत्ति को छिपाने के आरोप में भी शिकायत दर्ज करायी है.
दरअसल, आयकर विभाग को इस बात का पता चला था कि कार्ति चिदंबरम की पत्नी और मां ने लंदन में संपत्ति खरीदी है और यह बात आयकर विभाग से छिपाई गई. इसी के बाद आयकर विभाग ने चिदंबरम परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
आयकर विभाग ने पिछले महीने ही काला धन एक्ट के तहत कार्ति चिदंबरम के खिलाफ समन जारी किया था. विभाग ने कार्ति से लंदन स्थित संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी गई थी.
कार्ति को चेन्नई में काले धन (अनजान विदेशी आय और परिसंपत्तियों) के प्रावधान के तहत जांच के अधिकारी से पहले अपनी विदेशी संपत्तियों से संबंधित जानकारी पेश करने को कहा गया था. लेकिन कार्ति ने जांच में शामिल होने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि उन्होंने पहले ही अपनी संपत्तियों का विवरण दे दिया है.