श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की जीत के सूत्रधार रहे भारत के अनुभवी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि कठिन हालात में टीम को जीत दिलाने से उन्हें बहुत खुशी मिलती है.
लक्ष्मण ने कहा,’ मुझे आज की अपनी उपलब्धि पर गर्व है लेकिन सबसे अहम है कि मैने टीम की जीत में योगदान दिया. मैं हमेशा ऐसे ही हालात में बल्लेबाजी करना चाहता था.’ उन्होंने कहा,’ गैरी कर्स्टन ने मुझसे कहा कि मेरे लिये यह कुछ कर दिखाने का एक और मौका है. मैच जीतने के लिये हमने काफी मेहनत की जो रंग लाई.’ इस स्टायलिश बल्लेबाज ने कहा कि गेंदबाजों ने दूसरे दिन भारत को मैच में लौटाया और चौथे दिन बल्लेबाजों ने यह काम किया.
उन्होंने कहा,’ यह सामूहिक प्रयास था. श्रीलंका की दूसरी पारी में गेंदबाजों ने हमें मैच में लौटाया. इसके बाद बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका निभाई. एक टीम के रूप में हमें इस पर गर्व है.’ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया लेकिन अपने अनुभवहीन गेंदबाजों की खास तौर पर तारीफ की.