दिल्ली गैंगरेप के मुख्य आरोपी राम सिंह के वकील मनोज ने कहा है कि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने दावा किया कि राम सिंह ने आत्महत्या नहीं की. वहीं मंगलवार को एम्स में पोस्टमार्टम हुआ. शुरुआती जांच के मुताबिक राम सिंह की मौत फांसी लगने से ही हुई है.
राम सिंह के वकील मनोज ने कहा, 'उसके शरीर पर काफी चोट के निशान हैं. दाएं हाथ की कॉलरबोन भी टूटी हुई थी. ये निश्चित तौर पर आत्महत्या नहीं है. हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.'
वहीं पोस्टमार्टम के बाद राम सिंह का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है. हालांकि राम सिंह के पिता मांगेलाल अभी भी आरोप लगा रहे हैं कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की और उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. गौरतलब है कि सोमवार को सुबह करीब 6 बजे तिहाड़ में बंद राम सिंह के सुसाइड की खबर आई थी. लेकिन जरूरी कागजी कार्रवाई में शाम हो गई. जिसकी वजह से राम सिंह के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया.
गैंगरेप के बाकी चार आरोपियों की आज साकेत अदालत में पेशी
गैंगरेप के बाकी चार आरोपियों की मंगलवार को साकेत अदालत में पेशी होगी. केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है. राम सिंह इस मामले का मुख्य आरोपी था. ये देखना दिलचस्प होगा कि राम सिंह की खुदकुशी का इस केस पर क्या असर पड़ता है.
राम सिंह के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग
दिल्ली गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी राम सिंह के पिता मांगेलाल ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की तिहाड़ जेल में हत्या की गई है साथ ही मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.मांगे लाल ने जोर देकर कहा कि राम सिंह खुदकुशी नहीं कर सकता था. उन्होंने कहा, 'सुबह पांच बजे सभी कैदियों को जगा दिया जाता है तो ऐसे में वह खुद को फांसी कैसे लगा सकता है.'