scorecardresearch
 

'सही बात पर गुस्‍सा आना लाजमी है'

सलमान खान का कहना है कि सही बात पर गुस्‍सा आना लाजमी है. आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे के संपादक व इंडिया टुडे ग्रुप के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला ने सलमान से बात की.

Advertisement
X

बॉलीवुड के बैड ब्‍याय अभिनेता सलमान खान का कहना है कि सही बात पर गुस्‍सा आना लाजमी है. आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे के संपादक व इंडिया टुडे ग्रुप के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला ने सलमान से बात की.

कभी कभी गुस्‍सा आना लाजमी
इस बातचीत में सलमान ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'वांटेड', आईपीएल की टीम खरीदने और कैटरीना के साथ ही अन्‍य मुद्दों पर भी बात की. फिल्‍म 'वांटेड' के बारे में बताते हुए सलमान ने कहा कि इस फिल्‍म में उनका ऐक्‍शन हीरो का दिलचस्‍प किरदार है जो कुछ भी गलत होते हुए नहीं देख सकता. जब उनसे पूछा गया कि यह किरदार कहीं उनकी असल जिंदगी जैसा तो नहीं, तो सलमान ने कहा कि असली जिंदगी में वो ऐसे नहीं ह‍ैं. उन्‍होंने कहा कि गलत बात पर गुस्‍सा आना स्‍वाभिक सी चीज है और कभी कभी गुस्‍सा जरूरी भी होता है. उन्‍होंने बॉलीवुड के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्‍म इं‍डस्‍ट्री में हिरो का जवान दिखना जरूरी होता है और साथ ही शरीर बनाना भी जरूरी है.

दोस्‍ती हमेशा अच्‍छी रही
यह पूछे जाने पर कि सलमान खान कैसे इंसान हैं, सलमान ने कहा 'मैं दुनिया से अलग नहीं बल्कि आम आदमी की तरह ही हूं.' दोस्‍ती और दोस्‍तों के मामले पर सलमान का कहना है कि दोस्‍ती हमेशा अच्‍छी ही रही लेकिन कभी-कभी गड़बड़ हो जाती है. अक्‍सर कहा जाता है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कोई एक खान ही नंबर एक रह सकता है. इस पर सलमान का कहना है कि इंडस्‍ट्री बहुत बड़ी है और मेहनत से ही सफलता मिलती है. किसी को स्‍टार बनाने का फैसला प्रशंसक ही करते हैं. किंग खान के साथ किसी तरह कि कॉम्‍िपटीशन की बात पर सलमान ने कहा कि 'शाहरुख को मैं कॉम्पिटीशन नहीं दे रहा.'

कैटरीना के साथ रिश्‍तों को कोई भी नाम दें
कैटरीना के साथ सलमान के रिश्‍तों को क्‍या नाम दिया जाए, इस सवाल पर उन्‍होंने कहा कि कैटरीना के साथ रिश्‍ते को जो चाहे नाम दें. पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान ने कैटरीना को भड़कीले कपड़े नहीं पहनें, इस पर मीडिया में यह चर्चा गर्म हो गई थी कि सलमान कैटरीना पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, इस पर सलमान ने कहा कि वह कैटरीना को गाइड करते हैं ना कि उस पर प्रतिबंध लगाते हैं. उन्‍होंने कहा कि वो बॉलीवुड को लंबे अर्से से जानते हैं इसलिए जरूरत पड़ने पर कैटरीना को सलाह देते हैं और सही रास्‍ता बताते हैं.

Advertisement
Advertisement