नक्सलवाद की जड़ों तक पहुंचने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि देश में नक्सलवाद का बढ़ना इस बात का परिचायक है कि हमारे द्वारा की गई विकास की पहल निचले तबकों और खासकर सबसे पिछड़े आदिवासी जिलों तक ठीक तरीके से नहीं पहुंच पा रही है.
सोनिया ने कांग्रेस संदेश के ताजा अंक में कांग्रेसजन के नाम अपने पत्र में लिखा है, ‘हमारा देश नक्सलवाद जैसी गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है. छत्तीसगढ़ में हाल में हुए एक हमले में हमें सीआरपीएफ के 73 जवानों को खोना पड़ा. हमें आतंकी कार्रवाई से निर्णायक तरीके से बल पूर्वक निपटना चाहिए लेकिन नक्सलवाद की जड़ों तक पहुंचना जरूरी है.’
उन्होंने कहा, ‘नक्सलवाद का बढ़ना इस बात का परिचायक है कि हमारे द्वारा की गई विकास की पहल निचले तबकों तक ठीक तरीके से नहीं पहुंच पा रही है, खासतौर से हमारे सबसे पिछड़े आदिवासी जिलों तक. इसलिए हमारी सरकार सबसे ज्यादा पिछड़े जिलों के लिए अधिक लक्षित विकास योजनायें लागू कर रही है.’
दांतेवाड़ा में हाल में नक्सली हमले में मारे गये सीआरपीएफ जवानों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सोनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हाल में हुए एक हमले में हमें सीआरपीएफ के 73 जवानों को खोना पड़ा. जिन जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी हम उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.