scorecardresearch
 

काला चश्मा पहनने पर DM को नोटिस मामले में बोले सीएम रमन सिंह, 'प्रोटोकॉल सिखाना जरूरी'

छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त काला चश्मा पहनने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बस्तर के डीएम अमित कटारिया को चश्मा पहनने पर नोटिस देने के मामले में सीएम रमन सिंह ने कहा कि पीएम दौरे के दौरान नए कलेक्टर्स को प्रोटोकॉल सिखाना बेहद जरूरी है.

Advertisement
X
DM को थमाया गया नोटिस
DM को थमाया गया नोटिस

छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त काला चश्मा पहनने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बस्तर के डीएम अमित कटारिया को चश्मा पहनने पर नोटिस देने के मामले में सीएम रमन सिंह ने कहा कि पीएम दौरे के दौरान नए कलेक्टर्स को प्रोटोकॉल सिखाना बेहद जरूरी है.

Advertisement

याद रहे कि राज्य सरकार ने दो अफसरों, बस्तर के कलेक्टर अमित कटारिया और दंतेवाड़ा कलेक्टर केसी देवसेनापति को नोटिस में चेतावनी देते हुए कहा है कि वो भविष्य में ऐसा कोई काम न करें जो आईएएस अफसरों की गरिमा के अनुरूप न हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए थे.

नियमों के मुताबिक, जिला कलेक्टर के रूप में कटारिया और देवसेनापति ने जगदलपुर में प्रधानमंत्री की अगवानी की थी. इस दौरान बस्तर कलेक्टर कटारिया ने सही रस्मी पोशाक नहीं पहनी थी और धूप का चश्मा लगाए हुए थे.

Advertisement
Advertisement