scorecardresearch
 

दार्जीलिंग जमीन घोटाले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी: सेनाध्यक्ष

सैन्य प्रमुख दीपक कपूर ने सुकना सैन्य स्टेशन से लगी निजी भूमि मामले में बुधवार को कहा कि अभी इस मामले की जांच चल रही है. इसलिए अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Advertisement
X

सैन्य प्रमुख दीपक कपूर ने सुकना सैन्य स्टेशन से लगी निजी भूमि मामले में बुधवार को कहा कि अभी इस मामले की जांच चल रही है. इसलिए अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

कपूर ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि 70 एकड़ जमीन की बिक्री के लिए सुकना स्थित 33 कोर मुख्यालय ने एक निजी प्रतिष्ठान को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया था. इस मामले में सेना के दो शीर्ष अफसरों समेत तीन लोगों का नाम सामने आया है.

इससे पहले सैकेंड लांसर्स रेजीमेंट के 200 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मेरठ कैंट स्थित परेड ग्राउंड में माउंटेन परेड की सलामी सैन्य प्रमुख दीपक कपूर ने ली. इस मौके पर उन्होंनें रेजीमेंट को अब तक के स्वर्णिम इतिहास के लिए प्रेसीडेंट स्टेंडर्ड से सम्मानित किया. गौरतलब है कि सैकेंड लांसर्स का गठन 1809 में हुआ था. फरूखाबाद और मैनपुरी में लेफ्टिनेंट कर्नल विलियम लिनियस गाढ़नर ने इस टुकड़ी को गठित किया था. नेपाल युद्ध में इस टुकड़ी ने लड़ाई लड़ी.

Advertisement
Advertisement