एक आईटी पेशेवर को अपनी विवाहित प्रेमिका की चार वर्षीय बेटी और उसकी सास की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
विवाहित महिला को भी हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि नीनो मैथ्यू ने गत बुधवार को अपनी प्रेमिका अनु शांति की बेटी और सास की हत्या कर दी तथा अनु के पति लिजेश को मारने की भी नाकाम कोशिश की. उन्होंने बताया कि घायल लिजेश ने घर से बाहर भागकर पड़ोसियों को इस बारे में बताया, जिसके बाद मैथ्यू को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि यहां टेक्नोपार्क में एक आईटी फर्म में मैथ्यू की सहकर्मी अनु को भी कल गिरफ्तार कर लिया गया. उसे षड्यंत्र रचने और अपराध के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में रखा गया है.