महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पारवती शाखा में आयकर विभाग ने छापा मारा. यहां आयकर विभाग ने एक बैंक लॉकर से 10 करोड़ से अधिक की राशि बरामद की है. गौरतलब है कि इस छापे में बरामद राशि में से बड़ा हिस्सा हाल में जारी किए गए 2000 रुपये और प्रचलित 100 के नोटों का भी है.
अकाउंटधारक के साथ-साथ बैंक के कर्मचारी भी रडार पर
आयकर विभाग इस छापे के बाद इस विचार-विमर्श में लगी है कि आखिर बैंक लॉकरों में इतने नए नोट कहां से आए. वे इसमें बैंक कर्मचारियों की भूमिका को भी संदिग्ध मान रहे हैं. इन पाए गए नोटों में 8 करोड़ 2000 रुपये के नए नोट हैं और 2.5 करोड़ की राशि 100 रुपये के प्रचलित नोट हैं. इस मामले में जांच और पूछताछ जारी है.