प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जापानी उद्योगपतियों के साथ बैठक की. उन्होंने एक बार फिर जापानी कंपनियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि व्यापार के लिए भारत से अनुकूल जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत 'लुक ईस्ट' की नीति पर काम करता है, उसी तरह जापान को भी 'लुक एट इंडिया' की नीति अपनानी चाहिए.
India has a Government that is working on development, to increase manufacturing: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 2, 2014
अपने 100 दिन के काम को उपलब्धि बताते हुए उन्होंने एक बार फिर जीडीपी
के ताजा आंकड़ों का हवाला दिया. उन्होंने कहा, 'मैं आपको यह भरोसा दिलाने आया हूं कि भारत में 'रेड टेप' (लाल फीताशाही) नहीं है, बल्कि आपके लिए रेड कारपेट बिछा है. हमने 'मेक इन इंडिया' का नारा
दिया है. आपके लिए भारत से बेहतर जगह नहीं है.' उन्होंने कहा कि भारत में 50 शहर मेट्रो ट्रेन निर्माण की कतार में हैं, इसलिए यहां जापान के लिए व्यापार की बड़ी संभावनाएं हैं.
PM @narendramodi recalls
the efforts of former PM Shri Atal Bihari Vajpayee to strengthen
India-Japan relations.
— PMO India (@PMOIndia) Se
ptember 2, 2014
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की पहचान सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में है जबकि जापान की हार्डवेयर में. जापान की क्वालिटी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था तो किसी चीज पर 'मेड इन जापान' लिखा देखता था, तो उसे खरीदने से पहले ज्यादा सोचना नहीं पड़ता था.
I have come to assure you that there is no Red Tape but Red Carpet in India. We have eased off lot of regulations: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 2, 2014