कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के अगले दिन ही प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने वाले पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि विवादों को खत्म करने के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया. अश्विनी कुमार ने साथ ही कहा कि उन्हें झूठा ही फंसाया जा रहा है.
अश्विनी कुमार ने कहा, 'कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार विवाद हो रहा है. बेवजह विवादों को खत्म करने के लिए मैंने शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया.' उन्होंने इस्तीफे पर अपनी सफाई देते हुए कहा, 'मेरी आत्मा साफ है. मुझे यकीन है कि सच्चाई की जीत होगी.'
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बारे में पूर्व कानून मंत्री ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने मेरे खिलाफ कोई तल्ख टिप्पणी नहीं की थी.' अश्विनी कुमार के मुताबिक, 'कांग्रेस का सिपाही होने पर मुझे गर्व है. मुझे पार्टी के सारे नेताओं का समर्थन है. बेकार के मुद्दों पर सियासत हो रही है. मेरे साथियों ने हमेशा मेरा साथ दिया है. मैं प्रधानमंत्री के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा'