मौसम चुनावी हो तो नेताओं का मिजाज पल-पल बदलता है. बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी विरोधी नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े तो जवाब में नीतीश ने उन्हें बड़ा भाई करार दिया.
अब जब मुखिया ने तारीफ कर दी तो बारी आई पार्टी की. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तो शत्रुघ्न सिन्हा को बीजेपी छोड़ अपनी पार्टी में आने का खुला निमंत्रण दे डाला. हालांकि, अगर-मगर लगाकर इसे सियासी बयानबाजी में जरूर तब्दील कर दिया.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, 'अगर शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी छोड़ते हैं तो यह पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी में उन लोगों की आवाज बन गए हैं जो मोदी के बढ़ते कद को लेकर चिंतित हैं.'
शत्रुघ्न सिन्हा के बहाने जेडीयू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी छोड़ते हैं तो उनके बाद कई नेता पार्टी छोड़ देंगे.
निशाना साधने के बाद बारी आई शत्रुघ्न सिन्हा को रिझाने की. राजीव रंजन ने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा किसी भी पार्टी के लिए बहुमूल्य नेता हैं. उन्होंने बीजेपी छोड़ने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर जेडीयू इस मसले जरूर विचार करेगी. अगर वे जेडीयू में आते हैं तो हमारी पार्टी के लिए मूल्यवान साबित होंगे'
गौरतलब है कि मंगलवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं. उन्होंने बिहार में अच्छा काम किया है और उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठता.' यही नहीं उन्होंने बीजेपी-जेडीयू के 17 साल पुराने गठबंधन टूटने के पीछे नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराने से मना कर दिया.
शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक, 'नीतीश देश के बेहतरीन मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. मेरे उनके साथ अच्छे संबंध है और राजनीति की खातिर मैं यह रिश्ता नहीं तोड़ सकता.'
खबर है कि शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान से बीजेपी नाराज है. पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. इसपर फैसला पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे.