एलओसी को लेकर पाकिस्तान के बदले पैंतरे पर भी भारत सरकार सख्त है. भारत सरकार ने हिना रब्बानी खार की बातचीत वाली पेशकश पर साफ-साफ कहा है कि बातचीत तो तभी मुमकिन है, जब पाकिस्तान ये माने कि उससे गलती हुई है.
इतना ही नहीं, भारत सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने पाकिस्तान को एक बार फिर इस पूरे मामले की गंभीरता को समझने की कोशिश करने की हिदायत दी है और कहा है कि एलओसी लांघने के दोषियों पर कार्रवाई के बिना रिश्तों में सुधार की गुंजाइश नहीं है.
उधर एलओसी पर गरमागरमी के बाद पाकिस्तान के तेवर अचानक बदल गए हैं. पहले पाकिस्तान के डीजीएमओ ने अपने फौजियों को संयम बरतने की नसीहत दी. अब विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने सलमान खुर्शीद के साथ बातचीत की पेशकश की है.
सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक हिना रब्बानी की इस पेशकश पर भारत सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक केबिनेट मीटिंग में पाक की पेशकश पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद केबिनेट मींटिंग में ब्यौरा देंगे और इसमें इसके विभिन्न पहलूओं पर भी चर्चा होगी.