scorecardresearch
 

अमित शाह के 25 साल वाले 'अच्छे दिन' पर दिग्गी बोले- 'आपके तो आ गए, ऐश करिए'

अकाउंट में 15 लाख के वादे को 'सियासी जुमला' बताने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक और विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले जो 'अच्छे दिन' लाने का वादा किया था, उसमें 25 साल लगेंगे.

Advertisement
X
Amit Shah
Amit Shah

अकाउंट में 15 लाख के वादे को 'सियासी जुमला' बताने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक और विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले जो 'अच्छे दिन' लाने का वादा किया था, उसमें 25 साल लगेंगे.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने सोमवार को भोपाल में यह बात कही. उन्होंने कहा कि 'अच्छे दिन' का अर्थ गर्व की उस भावना को दोबारा स्थापित करने में है जो ब्रिटिश राज से पहले भारत का था. उन्होंने कहा, 'देश को दुनिया के सर्वोच्च स्थान पर बैठना है तो पांच साल की सरकार कुछ नहीं कर सकती.'

विश्व गुरु के सपने की बात कर रहे थे शाह: BJP
हालांकि बीजेपी ने खबर को खारिज करते हुए कहा कि अमित शाह के बयान का गलत मतलब निकाला गया है. बीजेपी ने अमित शाह के 'अच्छे दिन' वाले बयान को 'विश्व गुरु' के सपने से जुड़ा बतया. पार्टी ने  कहा कि अमित शाह ने भारत के 'प्राचीन वैभव' को पुनर्स्थापित करने के लिए 25 साल वाली बात कही थी.

बीजेपी के सचिव और मीडिया सेल के प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है और महंगाई पर काबू पाया है. यह करप्शन को पूरी तरह खत्म करने और आने वाले पांच साल में नौकरियां पैदा करने पर काम कर रही है. लेकिन भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने में 25 साल लगेंगे.'

Advertisement

 

दिग्विजय ने कसा तंज
अमित शाह के बयान को विरोधी पार्टियों ने आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि अमित शाह के अच्छे दिन आ गए हैं और अब वह अपने खिलाफ चल रहे मुकदमों को खत्म कर सकते हैं.

'पहले बताते तो जनता वोट करती?'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस बयान के बहाने बीजेपी को घेरने में कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने पूछा है कि अगर चुनाव से पहले अमित शाह यह बता देते तो क्या जनता उन्हें वोट करती? केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने भी अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '15 लाख एक जुमला था, अच्छे दिन 25 साल में आएंगे- एक फेक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और छोटे से विधायक को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का यही जोखिम होता है.' 25 साल तक हर चुनाव जीतना होगा: अमित शाह
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, अमित शाह ने भोपाल में कहा कि अपने शुरुआती पांच साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार महंगाई घटा सकती है, सीमाएं सुरक्षित कर सकती है, मजबूत विदेश नीति बना सकती है, आर्थिक विकास में तेजी ला सकती है, नौकरियां पैदा कर सकती है और गरीबी मिटा सकती है. उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन दुनिया में भारत को नंबर-1 बनाने के लिए बीजेपी को पंचायत से लेकर लोकसभा तक का हर चुनाव आने वाले 25 साल तक जीतने की जरूरत है.'

Advertisement
Advertisement