राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी के प्रमुख जे के दत्ता ने कहा है कि एनएसजी के क्षेत्रीय केंद्रों की स्थापना में फिलहाल वक्त लगेगा.
दत्ता ने कहा कि चार राज्यों में एनएसजी केंद्रों की स्थापना हमारी प्राथमिकता है और इसमें वक्त लगेगा. इन केंद्रों की शुरूआत के समय के बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. उलेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कहा था कि मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में एनएसजी केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
दत्ता ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार गृह सचिव संबंधित राज्यों के प्रमुख सचिवों से चर्चा कर रहे हैं. एनएसजी को चार क्षेत्रीय केंद्रों की स्थापना के लिए चारों राज्यों में कम से कम एक-एक हजार एकड़ जमीन की जरूरत है.
दत्ता ने कहा कि जब उन्हें संबंधित राज्यों में जमीन मिल जाएगी तो दिल्ली से एक टीम वहां जाकर संबंधित स्थल का मुआयना करेगी. फिलहाल एनएसजी का मानेसर में प्रशिक्षण केंद्र है.