अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में इटली की एक अदालत ने भारत को जबरदस्त धक्का पहुंचाया है. उसने 27 करोड़ 80 लाख यूरो की बैंक गारंटी लेने से भारत को रोक दिया.
ध्यान रहे कि इस हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों रुपए की दलाली लिये जाने का आरोप है और भारत सरकार ने कंपनी की बैंक गारंटी भुनाने का फैसला किया था. इसके तहत उसने हेलीकॉप्टर बेचने वाली कंपनी की बैंक गारंटी जो 27 करोड़ 80 लाख यूरो की है, भुनाने का फैसला किया है.
यह हेलीकॉप्टर सौदा 3,546 करोड़ रुपए का है और इसके तहत वीवीआईपी लोगों के लिए आधुनिक हेलीकॉप्टर खरीदे जाने थे. इसे बनाने वाली कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड ऐंगलो-इटेलियन है. भारत सरकार का आरोप है कि इस कंपनी ने सौदे की शर्तों का उल्लंघन करके दलाली दी जिसकी सीबीआई जांच हो रही है.
रक्षा मंत्री एके एंटनी ने प्रधानमंत्री से मिलकर इस सौदे को रद्द करने की सिफारिश की थी. समझा जाता है कि इस सौदे में 5 करोड़ यूरो से भी ज्यादा की दलाली दी गई है. इसके तहत 12 आधुनिकतम हेलीकॉप्टर खरीदे जाने थे.