कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इटली पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि इटली को दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी अपने दो नौ सैनिकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से किया गया वादा पूरा करना चाहिए.
सूत्रों के अनुसार, सोनिया ने यह बात यहां कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सांसदों से कही.
सुप्रीम कोर्ट ने 14 मार्च को कहा था कि इटली के राजदूत उसकी अनुमति के बगैर देश छोड़कर नहीं जा सकते.
कोर्ट ने सोमवार को जारी एक अन्य आदेश में प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि इटली के राजदूत डेनियल मेंसिनी देश छोड़कर न जा पाएं.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश इटली द्वारा अपने नौ सैनिकों को भारत भेजने से इंकार किए जाने के बाद आया, जिनके खिलाफ यहां दो भारतीय मछुआरों की हत्या के सिलसिले में मुकदमा चल रहा है.
कोर्ट ने आरोपी नौ सैनिकों को अपने देश के आम चुनाव में भाग लेने के लिए जाने की अनुमति दी थी. तब भारत में इटली के राजदूत मेंसिनी ने कोर्ट को भरोसा दिलाया था कि आरोपी नौ सैनिक चुनाव में भाग लेने के बाद यहां लौट आएंगे. लेकिन बीते सप्ताह इटली ने इससे इंकार कर दिया.