पिछले चैंपियन इटली आखिरी आधे घंटे में हमलावर तेवर अपनाकर बराबरी का गोल करने में तो सफल रहा लेकिन उसे विश्व कप फुटबाल के अपने शुरुआती मैच में आज यहां पराग्वे के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलकर ही संतोष करना पड़ा.
पराग्वे की तरफ से ग्रुप एफ के इस मैच में एंतोलिन अलकारेज ने 39वें मिनट में जबकि इटली के लिये डेनिली डि रोसी ने 63वें मिनट में गोल किया. अलकारेज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया.
पराग्वे को तब 45 गज की दूरी से फ्री किक मिली जिस पर औरेलिनो टोरेस का शाट खतरनाक तरीके से बलखाता हुआ गोल की तरफ बढ़ा. उसकी राह में हालांकि इटली के कप्तान फैबियो कनावारो और डेनिली डि रोसी जैसे धुरंधर डिफेंडर थे लेकिन अलकारेज ने इन दोनों से उंची कूद लगाकर हेडर से उसे अनुभवी जियानलुइगी बफन के पार गोल में पहुंचा दिया.
चार बार का चैंपियन इटली ने शुरू से गोल करने के काफी प्रयास किये लेकिन उसे सफलता 63वें मिनट में जाकर मिली जिसका काफी हद तक श्रेय पराग्वे के गोलकीपर जस्टो विल्लार को जाता है जो मैच में अधिकतर समय गोललाइन के सामने दीवार की तरह अड़े रहे थे. सिमोन पिप्स ने बायें कार्नर से गेंद को ‘डेंजर जोन ’ में भेजा लेकिन विल्लार उस पर एक हाथ से मुक्का जड़कर बाहर भेजने में असफल रहे और डि रोसी ने करीब से गेंद को गोललाइन के अंदर कर दिया.{mospagebreak}
दिन भर भारी बारिश के बाद मैच बूंदाबांदी में ही शुरू करना पड़ा जिससे मैदान में फिसलन भी थी. बारिश से तापमान आठ डिग्री तक गिर गया तथा इटली और पराग्वे में से कोई भी शुरू में अपने खेल से इसमें गर्माहट नहीं ला पाया. पराग्वे ने शुरू से ही अपनी ताकत गोल बचाने में लगायी और इटली के हाफ में केवल एक खिलाड़ी को रखा.
इतालवी मिडफील्डर मोंटोलिवो ने पांचवें मिनट में ही लंबी दूरी से दो शाट जमाये जिन्हें गोलकीपर विल्लार ने रोक दिया. मार्सेलो लिप्पी की टीम ने शुरू में खतरनाक दिख रही थी लेकिन पराग्वे ने इस शुरुआती तूफान को झेलने के बाद अपना आत्मविश्वास बढ़ाया और 23वें मिनट में पहली बार वह गोल करने की स्थिति में दिखा लेकिन टोरेस का शाट बार से थोड़े से बाहर चला गया. आखिर में मध्यांतर से ठीक पहले वह पिछले चैंपियन पर बढ़त बनाने में सफल रहा.
इटली ने दूसरे हाफ में बफन की जगह पर फ्रैडरिको मार्चेटी को गोलकीपर के रूप में उतारा . इतालवी टीम ने इस हाफ के शुरू में ही दबाव बनाया लेकिन पराग्वे का रक्षण काफी मजबूत था. दक्षिण अमेरिकी टीम हालांकि 55वें मिनट में बढ़त दोगुनी करने की स्थिति में पहुंची थी लेकिन विक्टर काकरस का शाट बाहर चला गया.{mospagebreak}
इतालवी टीम ने बराबरी का गोल दागने के बाद अपने रवैया अधिक हमलावर कर दिया और इसके बाद गेंद अधिकतर समय पराग्वे के ही पाले में ही रही. पेपे ने 71वें मिनट में अल्बटरे गिलार्डिनो की तरफ से खतरनाक तरीके से गेंद बढ़ायी थी लेकिन पाउलो डा सिल्वा ने अच्छा बचाव करके पराग्वे पर से खतरा टाल दिया.
पेपे बेहतरीन फार्म में दिख रहे थे और उन्होंने आखिरी आधे घंटे में पराग्वे के रक्षको को काफी व्यस्त रखा. वह 80वें मिनट में खुद ही गेंद लेकर आगे बढ़े थे लेकिन दायें पांव से जमाया गया उनका शाट विल्लार ने रोक दिया. इसके तीन मिनट बाद मोंटोलिवो ने करारा शाट गोल की तरफ लगाया था लेकिन विल्लार फिर से दीवार की तरह उसके सामने खड़े हो गये.
इटली अब 20 जून को न्यूजीलैंड से जबकि पराग्वे इसी दिन स्लोवाकिया से भिड़ेगा.