चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनियाभर में लोग योग करते नजर आ रहे हैं. भारत में भी सुबह से ही अलग-अलग जगहों पर सामूहिक योग के कार्यक्रम देखने को मिले. सुरक्षा बालों ने भी सामूहिक रूप से योग किया. इसी कड़ी में रोहतांग पास के नजदीक 13,200 फीट की ऊंचाई पर इंडोतिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने योग किया.
आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में भी 18,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया. लद्दाख का तापमान काफी कम है. जवानों ने बर्फ पर योग कर दुनिया को संदेश दिया. सेना और सशत्र बालों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में योग किया.
Himveers of @ITBP_official perform Surya Namaskar in cold desert of Ladakh at 18,000 feet #IDY2018 #ZindagiRaheKhush #InternationalDayofYoga2018@SpokespersonMoD @DefenceMinIndia @nsitharaman @MIB_India @PIB_India pic.twitter.com/uAjwYIaLA4— Doordarshan News (@DDNewsLive) June 21, 2018
योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के देहरादून में हैं. उनके साथ योग के लिए करीब 55 हजार लोग मौजूद हैं. योगा दिवस पर मोदी ने कहा- "जब तोड़ने वाली ताकतें हावी रहती हैं तो योग लोगों को जोड़ता है."
योग दिवस के मौके पर साउथ कमांड के जवानों ने कुछ इस तरह किया योग..
- इस्टर्न नेवल कमांड के जवानों ने आईएनएस पर योग किया.Officers and Jawans of South Western Command performing #Yoga on #InternationalYogaDay2018 @PIB_India @DG_PIB @MIB_India @Ra_THORe pic.twitter.com/0WHUpC39rL
— PIB in Rajasthan (@PIBJaipur) June 21, 2018
Eastern naval command staff perform yoga on board INS Jyothi in Bay of Bengal off Visakhapatnam. Eastern Naval Command's submarine staff also participated in #InternationalYogaDay2018. pic.twitter.com/M1tmfUZM6r
— ANI (@ANI) June 21, 2018