scorecardresearch
 

VIDEO: देखें,18000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के जवानों ने कैसे किया योग

चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनियाभर में लोग योग करते नजर आ रहे हैं. भारत में भी सुबह से ही अलग-अलग जगहों पर सामूहिक योग के कार्यक्रम देखने को मिले. सुरक्षा बालों ने भी सामूहिक रूप से योग किया. इसी कड़ी में रोहतांग पास के नजदीक 13,200 फीट की ऊंचाई पर इंडोतिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने योग किया.

Advertisement
X
लद्दाख में किया योग
लद्दाख में किया योग

Advertisement

चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनियाभर में लोग योग करते नजर आ रहे हैं. भारत में भी सुबह से ही अलग-अलग जगहों पर सामूहिक योग के कार्यक्रम देखने को मिले. सुरक्षा बालों ने भी सामूहिक रूप से योग किया. इसी कड़ी में रोहतांग पास के नजदीक 13,200 फीट की ऊंचाई पर इंडोतिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने योग किया.

आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में भी 18,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया. लद्दाख का तापमान काफी कम है. जवानों ने बर्फ पर योग कर दुनिया को संदेश दिया. सेना और सशत्र बालों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में योग किया.

Himveers of @ITBP_official perform Surya Namaskar in cold desert of Ladakh at 18,000 feet #IDY2018 #ZindagiRaheKhush #InternationalDayofYoga2018@SpokespersonMoD @DefenceMinIndia @nsitharaman @MIB_India @PIB_India pic.twitter.com/uAjwYIaLA4

योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के देहरादून में हैं. उनके साथ योग के लिए करीब 55 हजार लोग मौजूद हैं. योगा दिवस पर मोदी ने कहा- "जब तोड़ने वाली ताकतें हावी रहती हैं तो योग लोगों को जोड़ता है."

योग दिवस के मौके पर साउथ कमांड के जवानों ने कुछ इस तरह किया योग..

- इस्टर्न नेवल कमांड के जवानों ने आईएनएस पर योग किया.

Advertisement
Advertisement