हिंदू महासभा के नेता के उस बयान पर हंगामा मच गया है जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्मों में आइटम नंबर पर तंग कपड़े पहनकर डांस करने वाली अभिनेत्रियों को प्रॉस्टीट्यूट घोषित कर दिया जाना चाहिए. हिसार: रेप के लिए लड़कियां जिम्मेदार, जींस-स्कर्ट पहनने और मोबाइल रखने पर पाबंदी
हिंदू सभा की उत्तर प्रदेश यूनिट के जनरल सेक्रेटरी नवीन त्यागी ने ऐसा बयान दिया. उन्होंने कहा था, 'जो लड़कियां फिल्मों में आइटम नंबर पर थिरकती हैं और अपने कपड़े उतारती हैं उन्हें प्रॉस्टीट्यूट घोषित कर दिया जाना चाहिए. जो महिलाएं इस तरह से पैसा कमाती हैं वो प्रॉस्टीट्यूट होती हैं. वो समाज में गंदगी फैला रही हैं.' त्यागी ने कहा कि स्कूल में लड़कियों के स्कर्ट और जींस पहनने पर पाबंदी होनी चाहिए और उन्हें मोबाइल फोन भी नहीं रखने दिया जाना चाहिए. त्यागी ने कहा कि वो इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में ले जाएंगे.
हिंदू महासभा के नेशनल सेक्रेटरी स्वामी चक्रपाणि ने इसे गलत बयान करार दिया है. उन्होंने कहा, 'हमें इस बारे में जानकारी नहीं है.' त्यागी के कोर्ट तक इस बात को ले जाने के बारे में चक्रपाणि ने कहा कि वो ऐसा करने के लिए स्वतंत्र थे. नेशनल कमीशन फॉर विमेन (NCW) ने भी त्यागी के इस बयान का कड़ा विरोध किया है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस बयान का विरोध किया और कहा कि उनकी पार्टी समाज की स्वतंत्रता का समर्थन करती है.