IPL में ये टीम के नाम हैं या ब्रांड के?
इंडियन प्रीमियर लीग टीमों में शहरों का नाम भी समाया है और उन्हें जरा खास बनाने के लिए खास लफ्ज़ से भी सजाया गया है. लेकिन इन टीमों ने शायद इस बात पर गौर नहीं किया होगा कि उनके नामों की शॉर्ट-फॉर्म कई कंपनियों का ब्रांड नाम जैसी दिख सकती है. खुद ही गौर कर लीजिए..
X
- नई दिल्ली,
- 20 अप्रैल 2015,
- (अपडेटेड 21 अप्रैल 2015, 12:14 AM IST)