संसद भवन आतंकी हमले के खतरे और उसकी सुरक्षा पर संसद की सुरक्षा समिति के एक्सपर्ट्स पैनल के अध्यक्ष आरके सिंह से 'आज तक' ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा बेहद मजबूत है और इस पर हमला करना आसान नहीं है.
आर के सिंह से बातचीत के कुछ अंशः
सवाल- आर के सिंह जी कितना आसान है संसद भवन पर अटैक करना क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से पार्लिमेंट पर हमले की आशंका जताई जा रही है?
आर के सिंह- दो बातें हैं. पहली ये कि पार्लियामेंट पर अटैक करना आसान नहीं है. हम लोगों ने सुरक्षा मजबूत कर दी है. दूसरी ये कि लश्कर-ए-तैयबा से हमले पाकिस्तान की आईएसआई और आर्मी कराती है. अगर पार्लिमेंट पर अटैक करने का फैसला होता है तो वहां की आर्मी और आईएसआई के क्लीयरेंस के बाद होगा. पिछली बार जब पार्लिमेंट पर अटैक हुआ था तो हमने सेना को मोबलाइज किया था. पूरी दुनिया ये उम्मीद कर रही थी कि हम हमला करेंगे लेकिन हमने उस वक्त हमला नहीं किया. मेरा तो ये मानना था कि हमें उस वक्त हमला करना चाहिए था. अगर इस बार पार्लियामेंट पर अटैक होगा या रेड लाइन क्रॉस की जाएगी तो इस बार युद्ध हो सकता है. पाकिस्तान की आर्मी और आई एस आई यह रेड लाइन क्रॉर्स कर पाएंगी या नहीं ये देखना आसान होगा.
सवाल- क्या पाकिस्तान रेड लाइन क्रॉस कर पाएगी?
आर के सिंह- क्योंकि पिछली बार हम लोगों ने हमला नहीं किया था, मेरे विचार से किसी पर हमला कर देना चाहिए था. वो एक गलती थी. इस बार हो सकता है हमला कर दें.
सवाल- पार्लिमेंट की सुरक्षा को लेकर आपकी एक कमेटी बनी थी. यादव कमेटी ने कुछ सिफारिशें दी. अब सुरक्षा मजबूत है. 2001 में जो अटैक हुआ, उस समय काफी खामियां थी लेकिन क्या अब संसद की सुरक्षा मजबूत है?
आर के सिंह- जहां-जहां पार्लिमेंट में सुरक्षा को मजबूत करने की जरूरत थी, हमने वो अपनी सिफारिश में बता दिया है कि यहां यहां सुरक्षा मजबूत करने की जरूरत है.
सवाल- पूरी तरीके से मजबूत है पार्लियामेंट की सुरक्षा व्यवस्था इस हालात में जिस ढंग से थरेट परसेप्शन लगातार बना हुआ है उसको देखते आपको लगता है ठीक है?
आर के सिंह- वैसे तो सुरक्षा एकदम मजबूत है लेकिन एक बार फिर देखा जाएगा कि हमने जो सिफारिशें की थी, सब कुछ उस ढंग से है या नहीं. हम एक बार उसको रिव्यू कर लेंगे लेकिन संसद में सुरक्षा मजबूत है.
संसद पर हमला करा सकता जैश
आपको बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की ओर से किए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की आईएसआई बौखलाई हुई है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ये खुफिया एजेंसी भारत में आतंकी हमले करवा कर बदला लेने की फिराक में है. मिल रही खबरों के मुताबिक आईएसआई ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से कहा है कि कैसे भी करके भारत में हमला कर सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लिया जाए और मसूद अजहर भारतीय संसद पर हमला करने की तैयारी कर रही है.