बच्चे की लिंग जांच के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने सफाई दी है. मीडिया के सामने शाहरुख ने कहा कि खुशी के मौके पर विवाद पैदा होने से वो दुखी है.
दरअसल कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि शाहरुख और गौरी खान सरोगेसी के जरिए एक बच्चे के पिता बने हैं. इसके साथ ये आरोप भी लग रहे थे कि शाहरुख ने बच्चे की लिंग जांच भी करवाई थी. इसे लेकर बीएमसी ने शाहरुख को नोटिस भी भेजा था. इसी विवाद की वजह से शाहरुख दुखी है.
अपनी अगली फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के म्यूजिक लांच के मौके पर उन्होंने कहा, ‘यह निजी और गोपनीय मामला है, यह खुशी और उदासी का मिलाजुला रूप है. मैं संबंधित प्रशासन से कहूंगा कि वह मेरे बच्चे के बारे में छानबीन करने में दिखा रहे उत्साह को रोके.’
इससे पूर्व बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने शाहरुख और गौरी खान के बेटे के जन्म लेने की खबर की पुष्टि की थी जिसे एक सरोगेट मां ने जन्म दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार बच्चे का जन्म 27 मई को अंधेरी में मसरानी अस्पताल में हुआ. सेलेब्रिटी दंपती की पहले से दो संतान है, जिनमें एक बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है.
इस बारे में किए गए सवालों के जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘हम इस बारे में बाद में बात करेंगे.’ जब उनसे किसी पत्रकार ने सवाल किया कि तीसरी बार पिता बनकर कैसा महसूस हो रहा है तो उन्होंने पलट कर सवाल किया, ‘अपने हेल्थ रिपोर्टर से पूछें.’