इवांका ने किया शुक्रिया
पीएम मोदी के न्योते का शुक्रिया करते हुए डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी का हमें भारत बुलाने के लिए धन्यवाद, हमारे साथ यूएस डेलिगेशन ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेंगे.
Thank you, Prime Minister Modi, for inviting me to lead the U.S. delegation to the Global Entrepreneurship Summit in India this fall. pic.twitter.com/ZNwmTTnGYD
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) June 27, 2017
उमर ने की तारीफ
इवांका के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के द्वारा बिल्कुल सही कदम है. इवांका पहली बेटी हैं जिन्हें व्हाइट हाउस में भी बराबर शक्तियां मिली हुई हैं. और ट्रंप की कमजोरी उनका परिवार ही है.
Very clever diplomacy by PM Modi inviting the First Daughter given the power equations in the White House & Trump weakness for family. https://t.co/74CKNAXhOX
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) June 27, 2017
कश्मीर की शॉल, चाय-पत्ती
आपको बता दें कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया के लिए कुछ खास तोहफे भी ले गए थे. मोदी ने मेलानिया को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हाथ से बनी शॉल भेंट की, वहीं कांगड़ा वैली के कारीगरों द्वारा बनाया गया सिल्वर ब्रेसलेट भी तोहफे में दिया. मोदी ने इसके साथ ही चायपत्ती और शहद भी तोहफे में दिया.
ट्रंप से कम चर्चित नहीं हैं बेटी इवांका, जानें इनकी शख्सियत