scorecardresearch
 

समय से पहले हो सकता है आम चुनाव: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि कांग्रेसनीत संप्रग इस साल के मध्य में चुनाव करवा सकता है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि कांग्रेसनीत संप्रग इस साल के मध्य में चुनाव करवा सकता है.

Advertisement

बनर्जी ने कहा, ‘वे इस साल अगस्त-सितंबर में चुनाव करवा सकते हैं.’

केंद्र पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कई बार भेंट कर उर्वरकों की कीमत में बढोतरी पर अपना एतराज जताया लेकिन उनकी बात को तवज्जो नहीं दी गयी.

उन्होंने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री से दस बार भेंट की. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकती. हमें कुछ राह निकालना होगा. हमें उर्वरक फैक्टरी लगाने की जरूरत है और इसके लिए तीन चार साल और लगेंगे.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार खुदरा में एफडीआई और डीजल कीमत में इजाफे जैसी ‘जनविरोधी’ नीतियां अपना रही है,

बनर्जी ने कहा, ‘हम खुदरा में एफडीआई और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी, रियायती रसोई गैस की संख्या सीमित किए जाने जैसी अन्य जनविरोधी नीतियों की अनुमति नहीं दे सकते.’

Advertisement
Advertisement