दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का मानना है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणि शंकर अय्यर का यह कहना कि राष्ट्रमंडल खेलों से राजधानी के केवल कुछ खास इलाकों का फायदा होगा, सही नहीं है.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि आधारभूत ढांचे की परियोजनाओं और बेहतर परिवहन सुविधाओं से राजधानी के सभी इलाकों के अलावा इसके बाहरी क्षेत्रों को भी फायदा पहुंचेगा. पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता अय्यर ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों को ‘पैसे की बर्बादी’ करार दिया था और कहा था कि भारत के इस खेल आयोजन से गरीबों का कोई भला होने वाला नहीं है.
शीला ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि खेलों से केवल एनडीएमसी क्षेत्रों या कुछ अन्य खास इलाकों का फायदा होगा. यह सही बयान नहीं है. सभी क्षेत्रों के (विकास के) लिए जो किया जा सकता है, वह किया जा रहा है.’ उन्होंने खासतौर पर इशारा किया कि सीलमपुर और बाहरी दिल्ली के अन्य इलाकों को आधारभूत विकास से फायदा होगा.
शीला ने कहा, ‘सड़कों के चौड़ीकरण से हर इलाके को फायदा होगा और दिल्ली मेट्रो के बढ़ने से परिवहन की सुविधा बेहतर होगी.’ अय्यर ने कहा था कि इन खेलों के लिए खर्च हो रहे पैसे का प्रयोग गरीबों के कल्याण के लिए किया जा सकता था. कांग्रेस पार्टी ने हालांकि अय्यर के इस बयान से दूरी बनाई है और इस पार्टी की प्रवक्ता जयंती नटराजन ने परोक्ष रूप से अय्यर की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी इन खेलों का समर्थन करती है.