scorecardresearch
 

शशिकला ने अपने परिवार से कहा- पार्टी और सरकार से रहें दूर

शशिकला के परिवार के लोग जयललिता के घर को छोड़कर चले जाएंगे जबकि शशिकला वहीं रहेंगी. शशिकला के साथ उनकी ननंद घर में रहेंगी. पार्टी और सोशल मीडिया में शशिकला के परिवार के लोगों की जयललिता के अंतिम संस्कार के दौरान और राजाजी हॉल में उनके पार्थिव शरीर के आसपास रहने को लेकर काफी आलोचना हुई थी.

Advertisement
X
जयललिता की करीबी शशिकला
जयललिता की करीबी शशिकला

Advertisement

दिवंगत जयललिता की करीबी शशिकला ने अपने परिवार के लोगों को पार्टी और सरकार से दूर रहने की हिदायत दी है. उन्होंने अपने बहन-भाईयों के साथ भतीजे-भतीजियों को भी राजनीतिक कामकाज में शामिल न होने के लिए सख्ती से मना किया है.

'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक पार्टी के नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात करने से पहले शशिकला ने अपने परिवार के लोगों के साथ बैठक की थी. जयललिता के पोएस गार्डन स्थित घर में बुधवार को हुई इस बैठक उन्होंने परिवार के सदस्यों को पार्टी और राजनीति से दूर रहने के लिए कहा. शशिकला ने पार्टी के नेताओं को भी अपने परिवार के सदस्यों से किसी तरह का निर्देश न लेने की ताकीद की.

सूत्रों के मुताबिक, शशिकला के परिवार के लोग जयललिता के घर को छोड़कर चले जाएंगे जबकि शशिकला वहीं रहेंगी. शशिकला के साथ उनकी ननंद घर में रहेंगी. पार्टी और सोशल मीडिया में शशिकला के परिवार के लोगों की जयललिता के अंतिम संस्कार के दौरान और राजाजी हॉल में उनके पार्थिव शरीर के आसपास रहने को लेकर काफी आलोचना हुई थी.

Advertisement

दिसंबर 2011 में जयललिता ने शशिकला के साथ उनके परिवार के लोगों को साजिश करने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया था. हालांकि शशिकला को बाद में फिर से पार्टी में शामिल कर लिया गया और वह जयलिलता के साथ ही रहने लगीं. जबकि उनके परिवार के सदस्यों को पार्टी में शामिल नहीं किया गया.

एआईएडीएमके के एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के लोगों को पार्टी से दूर रखने के शशिकला के फैसले को राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि शशिकला अपनी ऐसी राजनीतिक छवि बनाना चाहती हैं. जिसे समाज के सभी वर्गों के लोग उसे स्वीकार करें.

Advertisement
Advertisement