scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकियों ने फेसबुक पर डाली अपनी फोटो

दुस्साहस भरा कदम उठाते हुए 11 युवा कश्मीरी आतंकियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपनी फोटो डाली है, जिसमें वे सेना की वर्दी पहने हुए और हथियारों से लैस दिख रहे हैं. फेसबुक पर ये तस्वीरें सामने आने के बाद सुरक्षाबल हरकत में आ गए हैं.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर यही फोटो डाली गई थी
सोशल मीडिया पर यही फोटो डाली गई थी

दुस्साहस भरा कदम उठाते हुए 11 युवा कश्मीरी आतंकियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपनी फोटो डाल दी, जिसमें वे सेना की वर्दी पहने हुए और हथियारों से लैस दिख रहे हैं. फेसबुक पर ये तस्वीरें सामने आने के बाद सुरक्षाबल हरकत में आ गए.

Advertisement

दो दिन तक फेसबुक पर रही इस फोटो में उन 11 आतंकवादियों को दिखाया गया है, जो हाल ही में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुए हैं. अब यह तस्वीर फेसबुक पर नहीं दिख रही है, लेकिन इस वाकये से जम्मू-कश्मीर की सेना और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.

अमरनाथ यात्रा की वजह से ज्यादा चौकसी
हड़कंप मचने की बड़ी वजह यह थी कि सालाना अमरनाथ यात्रा बुधवार से ही शुरू हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट से उस इंटरनेट प्रोटोकोल का ब्योरा मांगा है, जहां से ये तस्वीरें फेसबुक पर डाली गईं और फिर हटा ली गईं.

फोटो में भगोड़ा कॉन्स्टेबल नसीर भी
तस्वीर में जम्मू-कश्मीर पुलिस का पूर्व कॉन्स्टेबल नसीर दिख रहा था, जो मुफ्ती मुहम्मद सईद की अगुवाई वाली पीडीपी-बीजेपी सरकार में मंत्री अल्ताफ बुखारी के यहां गार्ड ड्यूटी करते वक्त दो एके-47 राइफलों के भाग गया था. तस्वीर में त्राल का रहने वाला बुरहान वानी भी दिखाई दे रहा था, जो घाटी में हिज्बुल मुजाहिदीन के युवा चेहरे के तौर पर उभरा है. ऐसा लगता है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां या पुलवामा के बागानों में किसी जगह पर तस्वीर ली गई. दक्षिण कश्मीर विभिन्न आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती के लिए एक प्रमुख क्षेत्र बन गया है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement