scorecardresearch
 

PAK ने आजादी की आधी रात को भी तोड़ा सीजफायर, दो घायल

पाकिस्तान आजादी के दिन भी बाज नहीं आया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी फौज ने फिर फायरिंग की. इसमें दो लोग घायल हो गए. इससे पहले 4 अगस्त को सीमा पार से हुई ऐसी ही फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
loc
loc

पाकिस्तान आजादी के दिन भी बाज नहीं आया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी फौज ने फिर फायरिंग की. इसमें दो लोग घायल हो गए. इससे पहले 4 अगस्त को सीमा पार से हुई ऐसी ही फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सीमापार से हुई फायरिंग में वली मोहम्मद और नूर मोहम्मद नाम के दो शख्स जख्मी हुए हैं. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी फौज ने रात 1 बजे फायरिंग शुरू की थी, जो 3 घंटे जारी रही.

पाक ने दागे 82एमएम के गोले
सीमा पर से 82एमएम के गोले दागे गए. ये गोले पुंछ सेक्टर के बालाकोट और शाहपुर इलाकों में गिरे. इससे पहले शुक्रवार रात भीमबार गली सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की गई थी.

जुलाई तक 192 बार तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तान इस साल 31 जुलाई तक 192 बार सीजफायर तोड़ चुका है. अकेले जुलाई में ही इसने 19 बार फायरिंग कर सीजफायर तोड़ा. इसमें तीन जवान शहीद हो गए और एक आम आदमी की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement