‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन का एक बास्केटबॉल 2,45,000 अमेरिकी डॉलर में नीलाम हुआ है.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक के मुताबिक, इस बॉल पर जैक्सन का आटोग्राफ भी है. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इसके लिए 600 अमेरिकी डॉलर तक की बोली लगेगी.
चीन के मकाउ में इस हफ्ते के अंत में हुई इस नीलामी में 435 सेलिब्रिटी वस्तुओं के लिए बोली लगाई गई जिसमें माइकल जैक्सन से जुड़ी 100 वस्तुएं शामिल थी. नीलामी से 32 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई हुई.
बास्केटबॉल को इंटरनेट के एक अज्ञात व्यक्ति ने खरीदा.