पश्चिम बंगाल की विश्व भारती यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न मामले के बाद कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में ऐसा ही केस सामने आया है. आरोप है कि बॉयज हॉस्टल में एक 23 वर्षीय छात्रा से छात्रों के एक ग्रुप ने छेड़छाड़ की.
पीड़िता हिस्ट्री ऑनर्स सेकेंड ईयर में पढ़ती है. उसने आरोप लगाया है कि 28 अगस्त को उस पर छात्रों के एक ग्रुप ने हमला कर दिया. आरोप के मुताबिक उसे जबरदस्ती ब्वॉयज हॉस्टल ले जाकर उससे छेड़छाड़ की गई. मंगलवार को पीड़िता ने जादवपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता एक आरोपी को पहचानती है. वह यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है. बाकी 6 छात्र भी इंजीनियरिंग के ही हैं.
पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ कथित रूप से मारपीट की गई और उसका सेलफोन भी छीन लिया गया. इसके बाद उसे घसीटकर हॉस्टल ले जाया गया. घटना के बाद से छात्रा डरी हुई है. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.