जेड गुडी टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने भारत आई थीं. लेकिन महज तीन दिनों के भीतर ही उनके कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. सर्विकल कैंसर से जूझ रहीं जेड गुडी सिर्फ 27 साल की हैं और वो दो बच्चों की मां भी हैं.
गुडी भारत आने से पहले बीमार थीं और इंग्लैंड में की गई एक मेडिकल जांच से ही इस बीमारी का पता चला. हालांकि जानकारों की राय में मीडिया के जरिए आम जनता को किसी व्यक्ति की बीमारी के बारे मे बताना गैरकानूनी है और इल्जाम ये भी है कि जेड की बीमारी को सनसनी बनाकर शो के प्रोमोशन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
सर्विकल कैंसर औरतों को होने वाली एक खतरनाक बीमारी है. जिसका असर गर्भाशय के निचले हिस्से यानी सर्विक्स पर होता हैं. इसलिए इस कैंसर को सर्विकल कैंसर कहा जाता है. इस कैंसर की सबसे खतरनाक बात ये है कि इसके लक्षण जल्दी नजर नहीं आते.
सर्विकल कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है ह्यूमन पैपिरोला नाम का एक वायरस. इस वायरस के इन्फेक्शन की कई वजह से सर्विक्स में ट्यूमर हो जाता है. आमतौर पर सर्विकल कैंसर के लक्षण तब सामने आते हैं जब पीड़ित महिला को ब्लीडिंग होती है. बहुत जल्दी थकान और कमजोरी महसूस होती है. लेकिन ये बीमारी लाइलाज नहीं. रेडियो थेरेपी और किमोथेरेपी की मदद से इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है.
इंग्लैंड में एसेक्स की रहने वाली जेड पहले भी दो बार कैंसर की चपेट में आ चुकी हैं. 2006 में पेट के कैंसर का और 2004 में ओवरी के कैंसर का इलाज करा चुकी हैं.