scorecardresearch
 

कर्नाटक में राजनाथ सिंह को जगदीश शेट्टार की छवि पर भरोसा!

कर्नाटक में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि कर्नाटक में एक बार फिर मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के नेतृत्व में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

कर्नाटक में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि कर्नाटक में एक बार फिर मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के नेतृत्व में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमने कर्नाटक में दो बार मुख्यमंत्री बदला. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.अब वह पार्टी में नहीं है. मौजूदा मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार साफ छवि के हैं. अगर बीजेपी सत्ता में वापस आती है तो वहीं राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.'

बीजेपी अध्यक्ष इस दौरान केंद्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधने की मौका नहीं चूके. उन्होंने कहा, 'पिछले में 9 सालों में यूपीए पूरी तरह से घोटालों में घिरी रही है. वह देश को सुराज देने में नाकाम रहे हैं. अब 2जी केस को लिया जाए तो जेपीसी ने मुख्य आरोपी ए राजा के बयान को नजरअंदाज कर रिपोर्ट बनाया है.'

पीएम प्रत्याशी को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम जल्द ही अपना प्रत्याशी घोषित करेंगे और जदयू भी इस उम्मीदवार का समर्थन करेगा. '

Advertisement
Advertisement