कई मंत्रियों के अलावा कांग्रेस सांसदों और आन्ध्रप्रदेश के विधायकों ने विवादित सांसद वाई एस जगन मोहन रेड्डी को पार्टी अनुशासन का पालन करने की सलाह दी.
कृषि मंत्री एन रघुवीरा रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया, ‘आला कमान के फैसले (वाईएसआर की मौत के बाद आत्महत्या करने वालों के परिवारों को मुआवजा देने संबंधी) ने पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री डी नागेन्दर ने बताया, ‘वह (जगन) महाभारत के अभिमन्यु की तरह है. उन्हें सचेत रहना चाहिए. अगर वह पार्टी के निर्देशों का पालन करते हैं तो पार्टी में उनका भविष्य उज्जवल होगा.