आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने रविवार को चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी. कड़प्पा से सांसद जगन ने रविवार सुबह चाय और नाश्ते के लिए मना कर दिया और अपनी भूख हड़ताल शुरू की.
यद्यपि पार्टी ने घोषणा की है कि उसके नेता भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन जेल अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि जगन ने भूख हड़ताल के बारे में कोई मंजूरी नहीं ली है. जेल अधिकारियों ने कहा कि वे इस मुद्दे पर 24 घंटे में प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे.
जेल अधिकारियों ने पहले ही चेतावनी दी है कि यदि जगन ने भूख हड़ताल की तो वह किसी से भी भेंट नहीं कर सकेंगे. उन्होंने संकेत दिया कि वह विशेष श्रेणी के कैदी का दर्जा भी गंवा सकते हैं.
बेहिसाबी संपत्ति के मामले में जगन पिछले एक वर्ष से जेल में हैं. एक दिन पहले ही पुलिस ने बलपूर्वक उनकी मां वाई.एस. विजयम्मा का अनशन खत्म कराया था. वाईएसआर कांग्रेस की मांग है कि आंध्र प्रदेश का विभाजन नहीं किया जाए.